जहाँ पूरे विश्व कोरोना वायरस की महामारी से परेशान है। आज हम सभी जानते हैं की कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए एक मात्र तरीका है सामाजिक दूरी। बिना समाजिक दूरी बनाए कोरोना वायरस की चेन को तोड़ नहीं सकते। इसी समाजिक दूरी को तोड़ने के लिए सौरभ सुमन,ने बंदी के दौरान घर बैठे समाजिक दूरी बनाए रखने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक आई कार्ड का अविष्कार किया है। जो सामाजिक दूरी बनाए रखने में काफी मददगार साबित है। चाहे डॉक्टर, के पास लगी भीड़ की हो या स्कूल,दवाई दुकान, राशन दुकान, या सब्जी दुकान,पर लगी भीड़ की सभी जगहों पर मददगार साबित होगी। सौरभ सुमन, ने बताया की सरकार से हमारी माँग है की इस आई कार्ड,को बनाने में किसी भी फंड से हमारी मदद करे ताकि सभी जगहों पर सदा के लिए काम आ सके। वहीं सौरभ सुमन,को कोलकाता में 2019,में स्टेट बेस्ट गाईड अवार्ड भी मिल चुका है। सौरभ सुमन, के पढ़ाए गए कई छात्रओं को राष्ट्रीय, राज्यीय, एवं जिला स्तरीय, विज्ञान प्रदर्शनी में अनेकों अवार्ड मिल चुका है। सुपौल जिले में मात्र एक ही विद्यालय है जिसमें विज्ञान अविष्कार की पढ़ाई की जाती है। वहीं दूसरा फायदा यह भी है की Q, R,कोड जिसे किसी भी स्मार्ट फोन से स्केन करने पर छात्र, छात्रा, या अन्य किसी भी विभाग के स्टाप की जानकारी मिल सकती है। आइए देखते हैं सौरभ सुमन,की अविष्कार आई कार्ड,किस प्रकार काम करती हैं।