भारत की में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभी हाल ही में खत्म हुआ है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया था जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और 10 में से 10 मैच जीत कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। जहां सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को भारत ने करारी शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए थे वही पूरे टूर्नामेंट में 24 सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए।

मोहम्मद शमी के इस शानदार प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स शमी के प्रदर्शन पर विवादित बयान देते नजर आए,पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर हसन रजा ने बयान दिया था कि भारतीय गेंदबाजों को शायद बाकी टीमों से अलग कोई स्पेशल बॉल दी जा रही है, इसलिए वो ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसपर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उनको जमकर सुनाया था।

प्यूमा इंडिया के इंटरव्यू के दौरान शमी ने इन तमाम आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा ” यह बात कई दिनों से यह सुनने में आ रहा था। हालाँकि मैं तो शुरू के मैच में खेला भी नहीं था। मगर जब मुझे जब मौका मिला तब 5 विकेट लिए। अगले मैच में 4 विकेट लिए, फिर से 5 विकेट लिए। कुछ पाकिस्तान के प्लेयर्स को यह बात हजम नहीं हो रही है, मैं क्या करूं। तुम्हें बॉल कुछ और कलर की मिल रही है. बॉल कुछ और कंपनी की मिल रही है. आईसीसी ने तुमको अलग से दे दी है. अरे भाई सुधर जाओ यार।

Written by

Supriya singh

content writer! With a knack for storytelling and a passion for words, I'll whip up captivating articles, blogs, and social media content that keeps your audience hooked.