इंदौर के गौरव परचानी ने एक ऐसा AI टूल का आविष्कार किया है जो कि अस्पतालों में नर्सो की कमी को पूरा करेगा आप सभी जानते है कि इस देश मे नर्सों की भारी कमी हैं । बता दें की देश मे प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के पास लगभग कुल 20 लाख बेड हैं। इनमें से आईसीयू बेडस की संख्या 1 लाख 25 हजार के करीब है और केवल इन्हीं बेडस पर एडमिट मरीजों के लिए एक मरीज पर एक नर्स हो सकती हैं, बाकी 18 लाख से बेडस पर कही 4 मरीजों पर एक नर्स तो कही 20 मरीजों पर एक नर्स होती हैं।

इस AI तकनीक की मदद से अब मरीज के वाइटल पैरामीटर्स जेसे कि उसका पल पल का ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन का स्तर, टेंपरेचर, ईसीजी, हार्ट रेट जैसे सब कामों को यह मशीन कर सकती है । इसके लिए अस्पताल के बेड में एक सेंसर लगाना पड़ता हैं ताकी सेंसर मरीज के तमाम टेस्ट करता रहे और उसका डाटा मरीज के पास रखे मॉनिटर में डिस्पले होता रहे। ये डाटा लगातार नर्सिंग स्टेशन पर मौजूद नर्स के सिस्टम में भी अपडेट होता रहता हैं ताकी जब भी कोई emergency मे जल्द से जल्द उनका इलाज हो सके इतना ही नहीं किसी मरीज के लेवल अगर असामान्य हो जाय जैसे उसका ब्लड प्रेशर जरूरत से ज्यादा उपर नीचे हो या फिर उसके इसीजी से हार्ट अटैक का खतरा सामने आ रहा हो तो ऐसे मरीज के डाटा के साथ वॉर्निंग अलर्ट भी आने लगता हैं। ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और ओर सांस की गति बेड के नीचे लगे सेंसर से पता चल जाता है जबकि ऑक्सीजन, ईसीजी ओर टेम्परपेचर के लिए मरीज को तीन डिवाइस लगाए गए हैं।

और सबसे अच्छी बात इस AI टूल की यह है कि ये सभी टूल वायरलेस डिवाइस हैं जिसके कारण अगर मरीज को अगर चलना घूमना हो तो उसे बार-बार तारों को निकालना और वापस लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

Written by

Supriya singh

content writer! With a knack for storytelling and a passion for words, I'll whip up captivating articles, blogs, and social media content that keeps your audience hooked.