बिहार के पूर्व पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज बबलू ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी देश के नौजवानों को भड़काना चाहते हैं, मुझे लगता है जो भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उससे ओवैसी घबरा गए हैं। दरअसल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने भाषण और एक धर्म के खिलाफ बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। वो अक्सर अपने भाषणों में मुस्लिम नौजवानों को अपने मुस्लिम धर्म और उसकी ताकत को बढ़ाने के लिए अक्सर नौजवानों को भड़काते नजर आते हैं। अभी हाल में ही उन्होंने अपने एक भाषण में राम मंदिर पर निशाना साधते हुए मुस्लिम नौजवानों से मस्जिदों को आबाद रखने की अपील करते नजर आए थे। ओवैसी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता नीरज बबलू ने कहा कि ओवैसी देश के नौजवानों को भड़काना चाहते हैं और मुझे लगता है जो भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उससे वो कहीं ना कहीं घबराहट में हैं। वो उन्माद फैला रहे हैं, ओवैसी हिंदुत्व की ताकत को वो नहीं समझ रहे हैं अगर हिंदुत्व भड़क जाएगा तो देश में मुसलमानों का रहना मुश्किल हो जाएगा। ओवैसी जैसे उग्रवादी तत्व को तो तुरंत जेल में भेज देना चाहिए। हालांकि BJP की तरफ से ओवैसी के इस बयान पर यह कोई पहली प्रतिक्रिया नहीं है, नीरज बबलू से पहले भी बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा था कि ओवैसी का बयान भड़काऊ है और हिन्दुओं के प्रति द्रोह की भावना को दिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह संवैधानिक व्यवस्था के अधीन हो रहा है। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर श्री राम जन्मस्थान हिन्दुओं को सौंपा गया है। जिससे ओवैसी को ऐसे भड़काऊ भाषण देने का कोई मतलब नहीं बनता।