India vs Australia World Cup 2023 वन डे वर्ल्ड कप में भारत की शुरुआत काफी शानदार रही। भारत ने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचित रहा जहां जडेजा ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 199 रन पर ढेर कर दिया भारतीय टीम को 200 रन का लक्ष्य मिला पहले तो इस मुकाबले में लगा कि भारत हार जाएगा क्युकी भारतीय टीम ने शुरुआती 2 ओवर में दो रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके तीनों स्टार प्लेयर 0 पर आउट हो गए लेकिन फिर विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और दोनो ने पांचवें विकेट के लिए 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की कोहली ने 116 गेंदों पर 85 और राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथ से लगभग जीती मैच छिन ली।

Written by

Supriya singh

content writer! With a knack for storytelling and a passion for words, I'll whip up captivating articles, blogs, and social media content that keeps your audience hooked.